शिवसेना ने आदिपुरुष फिल्म के निर्माता ओम राउत का दहन किया पुतला
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-22-at-09.56.26-780x470.jpeg)
रायपुर: शिवसेना रायपुर युवासेना द्वारा आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है, इस दौरान फिल्म निर्माता ओम राउत का पुतला दहन कर भारी विरोध किया गया ।
जिलाध्यक्ष साई प्रजापति ने बताया कि फिल्म आदिपुरुष मे दिखाए गये दृश्य,वस्त्र धारण,चरित्र तथा बोले गये शब्दों से हमारी हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंची है और लगातार फिल्म निर्माताओं के द्वारा हमारे हिन्दु देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है जिसके विरोध मे शिवसेना पूरे प्रदेश मे उग्र प्रदर्शन कर रही है,प्रदर्शन की कड़ी मे आज पचपेड़ी नाका स्थित कलर्स मॉल के अंदर जोरो शोरो से विरोध और हनुमान जी चालीसा पाठ किये तथा मॉल के अंदर अपील किया गया की जल्द यह फिल्म को बैन किया जाय अन्यथा शिवसेना के द्वारा मॉल,टाकीजो मे तोड़ फोड़ किया जायेगा।
मुख्य कार्यक्रम मे प्रदेश प्रवक्ता संतोष शुक्ला ,राहुल सोनवानी,चंद्रकांत वर्मा,नेहा तिवारी, अखिब खान, विक्की निषाद, विक्की निर्मलकर ,लक्ष्मी कश्यप,संजय हालदार,भावेश साहू, रोहन दीप, हार्दिक केशरवानी,प्रेम राजपूत, दिनेश साहू, हेमंत प्रजापति,परम साहू , जिगर प्रजापति, सुमेश साहू, कार्तिक यादव, कैलाश साहू, शीशराज चक्रधारी, सहित सैकड़ो शिवसैनिक उपस्थित हुए।