ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को लगा झटका, कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-20-at-11.21.40.jpeg)
गरियाबंद : राजिम विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठित होने का प्रयास कर रही है। साथ ही कांग्रेस जोड़ों से अभियान चला रही है। वही इसके विपरीत कांग्रेस को राजिम विधानसभा में 300 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है.
दरसल मामला तर्रा निवासी जनपद सदस्य संतोष सेन को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित करने के कारण इस्तीफा दिया, विगत दिनों तर्रा सड़क चक्काजाम में अपने ही पार्टी के विधायक व मंत्री के खिलाफ नारे लगाने का आरोप है, जनपद सदस्य संतोष सेन ने मुर्दाबाद के लगाएं थे.
वहीं जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था, तर्रा सहित आसपास के गांव के 300 कार्यकर्ताओं ने सामुहिक इस्तीफा दे दिया है, सामुहिक इस्तीफे से राजिम विधानसभा में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है.