छग/मप्र
CM भूपेश बघेल ने दी राहुल गांधी को शुभकामनाएं, ट्वीट कर कहा- भय के बीच निडर रहने वाले जननेता
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-19-at-09.58.36-780x470.jpeg)
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी( rahul gandhi) को जन्मदिन की बधाई दी।
बिना डरे सत्ता से सवाल करने वाले और करोड़ों लोगों को सवाल करने का साहस देने वाले जनप्रिय नेता श्री @RahulGandhi जी को हम सब की तरफ से जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएँ.
आपका साहस देशवासियों को यूँ ही ताकत देता रहे, ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ। #HappyBirthdayRahulGandhi pic.twitter.com/GSeOpCdtau
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 19, 2023
शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने एक फोटो शेयर किया और लिखा कि बिना डरे सत्ता से सवाल करने वाले और करोड़ों लोगों को सवाल करने का साहस देने वाले जनप्रिय नेता श्री@RahulGandhiजी को हम सब की तरफ से जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएँ.आपका साहस देशवासियों को यूँ ही ताकत देता रहे, ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ।