प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती से परेशान हर वर्ग, भूपेश सरकार पर कोमल हुपेंडी ने साधा निशाना
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-16-at-09.49.59-780x470.jpeg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। हुपेंडी ने कहा, सरप्लस बिजली वाले प्रदेश में लगातार बिजली कटौती की शिकायतें आ रही हैं। लेकिन समस्या से छुटकारा कब मिलेगी, यह बताने वाला कोई नहीं है। बिजली व्यवस्था में सुधार की बजाए दिनों दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है। बिजली कटौती के प्रति न तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे है और न ही विभाग के जिम्मेदार अफसर।
कोमल हुपेंडी ने कहा कि प्रदेशभर के लोगों को गर्मी एवं उमस के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अंचलों में व्यवस्था चरमरा गई है। राजधानी रायपुर में दिन भर में कम से कम 15 से 20 बार बिजली के आने-जाने का सिलसिला चल रहा है। न्यायधानी बिलासपुर के अलग-अलग मोहल्लों में सैकड़ों बार बिजली कटौती की शिकायतें सामने आ रही हैं। लापरवाही की हद तो तब पार हो जाती है जब बिजली विभाग के जिम्मेदार अफसरों को फोन लगाने पर वह फोन नहीं उठाते हैं।
”आप” प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, पूरे प्रदेश में बिजली की समस्या विकराल है। बिजली बिल हाफ का वादा कांग्रेस ने किया था। लेकिन इस वादे से सरकार ने जनता को ठगने का काम किया। अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्रवासी परेशान है। कई जिलों में अस्पतालों में बिजली कटौती से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, बिजली सरप्लस वाला छत्तीसगढ़, भूपेश राज में ‘बिजली कटौती प्रदेश’ बन गया है। अघोषित बिजली कटौती से न केवल किसानों को नुकसान हो रहा है बल्कि हर वर्ग त्रस्त है। कांग्रेस सरकार ने जनता का जीना मुहाल कर दिया है।
हुपेंडी ने कहा, भूपेश सरकार ने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। बिजली की उपलब्धता सिर्फ कागजों पर है। 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार के राज में अघोषित बिजली कटौती के चलते जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। सरप्लस उत्पादन होने के बाद भी किसानों और ग्रामीणों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है।