ब्रेकिंग
बिहार के बाद गुजरात के मिंधोला नदी पर बना पुल टूटा, 15 गांव प्रभावित
गुजरात: तापी के व्यारा तहसील के मायपुर और देगामा गांव को जोड़ने वाली सड़क पर मिंधोला नदी पर बना पुल टूटा। पुल के टूटने से करीब 15 गांव प्रभावित हुए हैं।
कार्यपालक इंजीनियर नीरव राठौड़ ने बताया, “पुल के निर्माण का कार्य 2021 में शुरू हुआ था, जिसकी लागत 2 करोड़ रुपए है। एक्सपर्ट द्वारा जांच कराकर पुल के टूटने का कारण पता लगाया जाएगा।”