Cyclone Biparjoy Update : ट्रेनें कैंसिल, बंद किए गए पोर्ट
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/download.jpg)
Cyclone Biparjoy: अरब सागर में सक्रिय हुआ चक्रवात बिपारजॉय गंभीर हो गया है। मौसम विभाग ने ताजा जानकारी में बताया है कि अभी वीएससीएस (बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान) बिपरजोय 02:30 IST पर पूर्वोत्तर और आस-पास के पूर्वी मध्य अरब सागर में पोरबंदर से लगभग 290 किमी दक्षिण पश्चिम में और जखाऊ बंदरगाह से 360 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है। इसके 15 जून की शाम तक जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ को पार करने की संभावना है।
#WATCH गुजरात: तुफानी चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर कांडला बंदरगाह बंद होने की वजह से सैकड़ों ट्रक गांधीधाम में खड़े हैं। pic.twitter.com/KJ0ohlTolg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र के पालघर जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी की है और 13 जून से लेकर 15 जून तक लोगों के समुद्र तट के पास आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी लगाई है।
मौसम विभाग ने दी है चेतावनी
मौसम विभग के ताजा अपडेट के मुताबिक, मंगलवार की सुबह छह बजे के करीब चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के पोरबंदर तट से करीब 290 किलोमीटर दूर अरब सागर में मौजूद है और इसके 15 जून की शाम तक गुजरात के मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच से सौराष्ट्र और कच्छ को पार करने का अनुमान है। आईएमडी ने गुजरात के कच्छ से लेकर मुंबई तक अलर्ट घोषित किया है।
तुफानी चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर कांडला बंदरगाह बंद होने की वजह से सैकड़ों ट्रक गांधीधाम में खड़े हैं।
अलर्ट पर हैं राज्य सरकार-केंद्र सरकार
चक्रवात बिपारजॉय के मद्देनजर राज्य सरकार, केंद्र सरकार अलर्ट पर है। हमारे पास एनडीआरएफ की 12 टीमें हैं और उन्हें कच्छ, पोरबंदर, जूनागढ़, जामनगर, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, मोरबी और राजकोट जिलों में तैनात किया गया है। केंद्र से 3 टीमें हमारे पास आ चुकी हैं और उन्हें राजकोट, गांधीधाम, कच्छ में रिजर्व में रखा गया है-कहा,आलोक कुमार पांडे, राहत आयुक्त, गुजरात ने।
टीम कमांडर NDRF, द्वारका के वेद प्रकाश ने कहा कि चक्रवात #Biperjoy के कारण एहतियातन NDRF की एक टीम को यहां तैनात किया गया है। गांधीनगर से भी एक टीम आ रही है। चक्रवात के कारण अलग-अलग प्रकार की आपातकालीन स्थिति पैदा होती है। हम हर प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद हैं।
चक्रवात को लेकर रेलवे अलर्ट, बंद किए गए पोर्ट
चक्रवात के कारण भारतीय रेलवे ने अपने आपदा प्रबंधन तंत्र को हालात से निपटने के लिए एक्टिव कर दिया है। इस चक्रवात के बुधवार को गुजरात में दस्तक देने की आशंका है, जिससे बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता है। इसे देखते हुए रेलवे ने भावनगर, महुवा, वेरावल से पोरबंदर, ओखा से हापा और गांधीधाम क्षेत्र सहित संवेदनशील खंडों की पहचान की है।