Kiara Advani ने खरीदी Mercedes-Benz Maybach, 250 Kmph है टॉप स्पीड
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/1843455-mercedes-benz-maybach-s580-780x470.jpg)
मुंबई. एक्ट्रेस कियारा अडवाणी (Kiara Advani) ने अपने काम के दम पर बॉलीवुड और लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ कारों का भी शौक रहती है. हाल ही में कियारा ने नई लग्जरी कार Mercedes-Maybach S580 खरीदी है. इस कार की कीमत 2.69 करोड़ रुपए है. कियारा को नई कार के साथ मुंबई की सड़कों पर देखा भी गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास सेडान भारत में दो अलग-अलग विकल्पों में उपलब्ध है. ये Maybach S-Class S580 और Maybach S-Class S680 हैं. मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास एस580 की कीमत 2.69 करोड़ रुपये है और इसमें 4.0-लीटर 8-सिलेंडर का बड़ा पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 496 bhp का पीक पावर और 700 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है.
जबकि मेबैक एस-क्लास एस680 इससे भी बड़े 6.0-लीटर 12-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह इंजन 603 bhp का पीक पावर और 900 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. इन दोनों इंजनों को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. Mercedes-Maybach S-Class के दोनों वैरिएंट की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है.