LPG सिलेंडर के घट गए दाम, दिल्ली से अपने शहर तक के यहां देखें रेट

दिल्ली. नए महीने की शुरुआत अच्छी न्यूज से हुई है। दरअसल, आज से पेट्रोलियम कंपनियों ने LPG सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। कंपनियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में की गई है। यानी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई राहत नहीं दी गई है। कंपनियों ने दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम में 83 रुपये की कमी की है। दिल्ली में 1 मई को 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपये थी जो अब 1 जून को घटकर 1773 हो गई है। यानी 83 रुपये की कटौती की गई है।
देश के अन्य प्रमुख शहरों में ये रहें नए रेट
पटना: 2021.5 रुपये
लखनऊ: 1909 रुपये
अमृतसर: 1895.5 रुपये
देहरादून: 1839.5 रुपये
जयपुर: 1818.5 रुपये
रांची: 1949 रुपये
आपके शहर में क्या हैं रेट अगर जानना है तो नीचे दिए लिंक की मदद से आप आसानी से देख सकते हैं।
https://cx.indianoil.in/webcenter/portal/Customer/pages_productprice
हवाई ईंधन के दाम में भी बड़ी कटौती –