Anna with a new look, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा सुपरस्टार का यह लुक
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/05/Dhanush-look-1-e1685435072514-780x470.jpg)
मुंबई. साउथ के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) इस दिनों सुर्खियों में आ गए हैं. अपने किरदारों के साथ-साथ लुक्स को लेकर भी एक्सपेरिमेंट करने में धनुष (Dhanush Movie) कभी पीछे नहीं हटते हैं. हाल ही में धनुष अलग अंदाज में नजर आए हैं. नए लुक के साथ एक्टर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. सुपरस्टार को लंबे बालों और घनी बड़ी दाढ़ी में देखा गया है. इस लुक में देखकर उन्हें पहचान मुश्किल है.
धनुष ने इस बार लंबी दाढ़ी और घने लंबे बालों से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. धनुष 29 मई को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे, जहां वह पिंक कलर की स्वेटशर्ट और ब्लैक ट्राउजर पैंट में नजर आए. वाथी फिल्म एक्टर लंबी दाढ़ी के साथ आखों पर काला चश्मा लगाए हुए दिखे, ऐसे में एक्टर को पहचान पाना फैंस के लिए बिल्कुल ही मुश्किल हो गया.
बता दें कि धनुष (Dhanush Instagram) का नया लुक वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा है कि यह एक्टर की नई फिल्म का लुक है, जिसका हाल में पोस्टर भी रिलीज हुआ था. फिल्म कैप्टन मिलर के नए पोस्टर में धनुष दाढ़ी और बालों का जूड़ा बनाए दिखाई दिए थे.
‘कैप्टन मिलर’ में खूब एक्शन करते दिखेंगे धनुष-
रिपोर्ट्स की मानें, तो धनुष (Dhanush Upcoming Film) अपकमिंग फिल्म कैप्टन मिलर में लंबी दाढ़ी और घने बालों वाले लुक में नजर आएंगे. धनुष की नई फिल्म कैप्टन मिलर अरुण मथेस्वर डायरेक्टर कर रहे हैं, इस फिल्म में धनुष के साथ कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार और सुदीप किशन लीड रोल में दिखाई देंगे. कहा जा रहा है कि कैप्टन मिलर का फर्स्ट लुक पोस्टर जून में रिलीज होगा और टीजर जुलाई में आएगा.