अन्य
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की आएंगी 300 से ज्यादा सीटें, CM बघेल का दावा

छत्तीसगढ़. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत के बाद कांग्रेस पार्टी में भारी आत्मविश्वास देखने को मिल रहा है। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर भी ऐसे ही परिणाम की कल्पना कर रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा दावा कर दिया। सीएम बघेल ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपीए को 300 से ज्यादा सीटें आएंगी।
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 52 सीटें मिली थीं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस ने कुल 421 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।
लोकसभा चुनाव से पहले इस साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की मौजूदा सरकार अपने पांच साल पूरे करने जा रही है. पार्टी का दावा है कि इस बार भी जनता उनका साथ देगी और कांग्रेस दोबारा अपनी सरकार बनाएगी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. कांग्रेस ने सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और 68 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी ने भी सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और पार्टी को 15 सीटों पर ही जीत मिली थी. इसके अलावा मायावती की पार्टी बीएसपी को दो और अजित जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को पांच सीटों पर जीत मिली थी।