हॉट सनी लियोनी ने कान्स में पहना ऐसा थाई-हाई स्लिट गाउन, देख के उड़ जाएंगे होश
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/05/5a0a8edd-da72-4d74-b5ac-0fda093a16db-_1_-780x470.jpg)
बॉलीवुड. बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी भी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने पहुंची हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म कैनिडी की स्क्रीनिंग के लिए डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ सनी ने रेड कार्पेट पर एंट्री मारी। ब्लश पिंक कलर के गाउन में वह बहुत ही गॉर्जियस लग रही थीं। हसीना ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
डायरेक्टर अनुराग के साथ इस लुक में पहुंची सनी-
सनी लियानी रेड कार्पेट पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ पोज देती नजर आईं। उन्होंने इस ब्लश पिंक कलर के गाउन को फैशन हाउस Naja Saade से पिक किया था, जो वन-शोल्डर पैटर्न में था। डबल स्ट्रैप के साथ इस पर शिमरी ब्रोच लगा हुआ था, जो उन्हें एलिगेंट लुक दे रहा था।
सिल्क ड्रेस में लगीं खूबसूरत-
इस फिगर स्कीमिंग ड्रेस में केप की तरह फ्लोई ट्रेन जोड़ी गई थी, जो उनके चलने पर लहराती हुई नजर आ रही थी। इस सिल्क-साटन गाउन में सनी अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करते हुए पोज देती दिख रही थी।