उप्र/बिहारदेश/विदेशप्रदेश
Harishankar Tiwari Passed Away: UP के बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी का मुक्तिपथ पर आज होगा अंतिम संस्कार
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/05/17_05_2023-harishankar_tiwari_23414768-780x470.webp)
उत्तर प्रदेश: पंडित हरिशंकर तिवारी ऐसी शख्सियत थे, जो छह बार विधायक और पांच बार कैबिनेट मंत्री रहे। सूबे में किसी भी राजनीतिक दल की सरकार आई, उसने अपनी कैबिनेट में उन्हें जगह दी। पूर्व मंत्री के परिवार में पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल शंकर तिवारी और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के अलावा एक बेटी हैं।
![Harishankar Tiwari Passed Away: UP के बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी का मुक्तिपथ पर आज होगा अंतिम संस्कार Pandit Harishankar Tiwari Death News Bahubali Uttar Pradesh Minister From Gorakhpur Death Funeral at Muktipat](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2020/10/19/750x506/hari-shankar-tiwari_1603122760.jpeg?w=414&dpr=1.0)
उत्तर प्रदेश सरकार में पांच बार कैबिनेट मंत्री और राजनीति के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मंगलवार की शाम अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की सूचना मिलते ही धर्मशाला स्थित उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जुट गई। अपने पीछे वे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं। निधन की सूचना मिलते ही उनके घर और गोरखपुर हाता पर समर्थकों की भीड़ जुट गई है।