मनोरंजन
बजरंगबली की पीठ में सवार दिखे श्री राम, सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर हुआ रिलीज़

रायपुर. प्रभास की फिल्म आदिपुरुष रिलीज से पहले ही चर्चा में है. बाहुबली की तरह इसे देखने के लिए भी लोग बेहद उत्सुक हैं. मेकर्स इस उत्सुकता को बढ़ाने के लिए एक के बाद एक तोहफा दर्शकों को दे रहे हैं, मंगलवार के दिन फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया जो दिल को छू लेने वाला था.
पोस्टर में संकट मोचन हनुमान जी के पीठ में भगवान राम बैठे हुए नजर आ रहे हैं. राम की भूमिका में प्रभास बेहद आकर्षक नजर आए हैं. हाल में आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे बेहतरीन रिस्पांस मिला है और अब फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले एक नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है