![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/05/download.jpg)
नई दिल्ली। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह एसआईटी के समक्ष पेश हुए. देश की कई महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. शुक्रवार को बृजभूषण सिंह दिल्ली पुलिस द्वारा गठित एसआईटी के सामने पेश हुए. उन्होंने अपना बयान दर्ज किया. अपने बयान में उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है.
पुलिस के मुताबिक पहलवानों की शिकायत पर डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बयान दर्ज किया गया और कुछ दस्तावेज मांगे गए.
बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया.
एसआईटी का गठन चार महिला पुलिस अधिकारियों सहित छह पुलिस टीमों के साथ किया गया है.
एक महिला डीसीपी की देखरेख में दस लोगों की टीम बनाई गई थी.
जानकारी के मुताबिक बृजभूषण के अलावा कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने भी एसआईटी के सामने अपना बयान दर्ज कराया है.
ता दें कि देश की शीर्ष महिला पहलवान ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है.
विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया कई दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं.
उनकी मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.