
इस्लामाबाद| भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आखिरकार मंगलवार को गिरप्तार कर लिया गया,खान की गिरप्तारी के बाद उनके समर्थकों ने सेना के खिलाफ विद्रोह छेड़ दिया है,पाकिस्तान में कई जगह से आगजनी और हिंसा की ख़बरें सामने आ रही है|
इमरान की गिरप्तारी से गुस्साए पीटीआई के कार्यकर्ता रावलपिंडी स्थित पाकिस्तान की सेना के मुख्यालय में घुस गए| उन्होंने मुख्यालय का गेट तोड़ और उत्पात मचाया| इनका कहना है की इमरान की रिहाई तक कहीं नही जायेंगे| मियावाली एयरबेस पर पीटीआई समर्थकों ने आगजनी की और एयरबेस के बाहर वार ट्रॉफी में आग लगा दी|
सरकारी इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है-
प्रधानमंत्री निवास,संसद,पुलिस मुख्यालय और मंत्रियों के घरों के आसपास पुलिस तैनात की गई है,सैन्य परिसरों के आसपास गस्त बढ़ा दी गई है|