Zora The Mall और PVR LUXE सिनेमा का आज रायपुर में होगा भव्य शुभारंभ
रायपुर, 25 अप्रैल 2025: रायपुर के जोरा, NH-6, एग्रीकल्चर कॉलेज के सामने स्थित छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े Zora The Mall और पहले PVR LUXE सिनेमा का भव्य उद्घाटन आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में होगा।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव,उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल,सहित कई मंत्री और विधायक इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
बता दें, Zora The Mall में 150+ ग्लोबल ब्रांड्स जैसे Adidas, Levi’s, Tommy Hilfiger, और Raymond के साथ यह मॉल लक्जरी शॉपिंग, वर्ल्ड-क्लास मूवी अनुभव, डायनिंग और मनोरंजन का अनूठा केंद्र है। मॉल और सिनेमा आज शाम 4 बजे से जनता के लिए खुल गया। यह रायपुर के जोरा, NH-6, एग्रीकल्चर कॉलेज के सामने स्थित है। सभी शहरवासियों को इस ऐतिहासिक उद्घाटन का हिस्सा बनने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है।