सुपरस्टार अनुज शर्मा की छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग प्रदेश में मचा रही धूम, दर्शकों का जीता दिल
रायपुर : धरसींवा विधायक अनुज शर्मा की हालिया में रिलीज फिल्म ‘सुहाग’ ने पूरे राज्य में धूम मचा दी है। फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, बल्कि इसने दर्शकों के दिलों में भी एक खास जगह बना ली है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी फिल्म की जमकर सराहना की है, जिससे फिल्म और इसकी टीम का उत्साह दोगुना हो गया है। सुहाग की सबसे खास बात यह है कि यह लंबे समय बाद छत्तीसगढ़ी सिनेमा में आई एक संपूर्ण पारिवारिक फिल्म है। आज के दौर में जहां एक्शन और कॉमेडी फिल्मों का बोलबाला है, ‘सुहाग’ ने रिश्तों की मिठास, परिवार के महत्व और सामाजिक मूल्यों को बड़े ही सहज और मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया है। यही वजह है कि यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है।
फिल्म की सफलता का एक बड़ा कारण इसकी बेहतरीन कहानी और कर्णप्रिय संगीत भी है। ‘सुहाग’ की कहानी दर्शकों को बांधे रखती है, जिसमें प्रेम, त्याग, और पारिवारिक एकता के भावों को खूबसूरती से पिरोया गया है।बता दें, ड्रीम्स रेन प्रोडक्शन में बनी सुहाग फिल्म में सुपरस्टार व धरसीवां विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा और अनिकृति चौहान, RJ सिद्धांत, देवेश तिवारी अमोरा मुख्य भूमिका में है। फिल्म के डॉयलॉग पत्रकार देवेश तिवारी अमोरा ने लिखा है। फिल्म के निर्माता चंद्रशेखर तिवारी हैं।