उप्र/बिहार

एक मंच पर दिखेंगे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह, 28 अप्रैल से 3 मई तक भोजपुरी कलाकारों का होने जा रहा खास कार्यक्रम

Bihar News: ईश्वरीय कृपा एवं मां सिद्धेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वधान में मां सिद्धेश्वरी शक्तिपीठ लभुआनी में लभुआनी महोत्सव एवं श्रीराम कथा का दिव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 28 अप्रैल से लेकर 3 मई तक होगा। इस आयोजन में श्रीराम कथा का संगीतमय वाचन परम विदुषी अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचिक पूजा पंडिता गौरांगी गौरी के द्वारा किया जाएगा। जिसकी जानकारी गुरुवार को आरा शहर के एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गई।

28 अप्रैल से लेकर 3 मई तक होगा आयोजनइस प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन मां सिद्धेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक सत्यप्रकाश सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि लभुआनी महोत्सव एवं श्रीराम कथा का आयोजन की तैयारी पूरी तरह से कर ली गई है। कथा के दौरान सभी सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा। इस दौरान हमारे कार्यकर्ता महोत्सव का आयोजन में एक्टिव रहेंगे। वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां भी भी शिरकत करेंगे।

एक मंच पर दिखेंगे पवन सिंह और अक्षरा सिंह वहीं सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि इस आयोजन को और भी भव्य बनाने के लिए भोजपुरी फिल्म जगत के पावर स्टार पवन सिंह भी मौजूद होंगे। इनके साथ साथ अनुपमा यादव, हेमा पांडेय, आलोक कुमार, गोलू राजा, राकेश मिश्रा, अक्षरा सिंह, अलका सिंह पहाड़िया एवं मनोहर सिंह और कल्पना पटवारी इस आयोजन में शिरकत करेंगी। इन कलाकारों द्वारा देवी जागरण का आयोजन प्रत्येक दिन रात आठ बजे शुरू किया जाएगा। 28 अप्रैल को भव्य कलश यात्राउन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन का भरपूर योगदान मिला रहा है।

आयोजन के पहले दिन यानी 28 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा सुबह 5 बजे निकलेगा, 29 अप्रैल से संगीतमय रामकथा एवं प्रवचन की शुरुआत होगी, 3 मई को हवन, विशाल भंडारा और मनमोहन आतिशबाजी होने वाला है। जिसे लेकर मां सिद्धेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा तैयारी कर ली गई है। वहीं ट्रस्ट के संयोजक सत्यप्रकाश सिंह ने इस आयोजन में भोजपुर जिला समेत बिहार के अन्य जगहों से लोगों को पहुंचने के लिए अपील किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker