भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को धोखाधड़ी और नुकसान पहुंचाने के आरोप में समन
अक्षरा सिंह : भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या गाना नहीं बल्कि कोर्ट से मिला समन हैं.
बेगूसराय की एक अदालत ने अक्षरा सिंह को धोखाधड़ी और नुकसान पहुंचाने के आरोप में समन भेजा हैं. जिला न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश ने परिवाद पत्र संख्या 2006/ 2023 की सुनवाई करते हुए एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और उनके पिता विपिन सिंह के विरुद्ध गैर जमानतीय धारा में संज्ञान लिया हैं.
बेगूसराय की अदालत ने भारतीय दंड विधान की धारा 406, 427 और 34 के तहत संज्ञान लेते हुए अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है. इस मामलें में शनिवार को न्यायाधीश ओम प्रकाश प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अधिकारी ने यह आदेश पारित किया. इस संबंध में अधिवक्ता गोपाल कुमार ने बताया कि बेगूसराय जिला बछवारा थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी शिवेश मिश्रा ने उनके विरुद्ध अदालत में मुकदमा दाखिल किया था. अक्षरा को उस कार्यक्रम के लिए 5 लाख 51 हजार देकर बुक कराया गया था. दर्शकों के द्वारा उन पर रुपये फेंके जाने के बाद गुस्साकर वह माइक पटकते हुए मंच से भाग गईं.
“अक्षरा सिंह के खिलाफ एक आपराधिक मुकदमा बछवारा थाना के अहियापुर निवासी शिवेश मिश्रा ने किया था. कार्यक्रम करने के लिए आईं अक्षरा सिंह ने बीच में ही प्रोग्राम रोक दिया. इस मामले में कोर्ट ने संज्ञान लेकर उनको तलब किया है.”- गोपाल कुमार, अधिवक्ता