संस्था युवा में “पर्सनालिटी डेवलपमेंट” विषय पर सेमिनार का हुआ आयोजन
रायपुर: संस्था युवा में “पर्सनालिटी डेवलपमेंट” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता लक्ष्य टॉरगेट सर थे।
कार्यक्रम के शुरूआत में संस्था युवा के सदस्यों ने मुख्य अतिथि लक्ष्य टॉरगेट सर का सूत का माला, पुष्प गुच्छ, शॉल और श्रीफ़ल देकर स्वागत किया।
मुख्य वक्ता लक्ष्य टॉरगेट सर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के पास बोलने को बहुत कुछ होता है, लेकिन झिझक के कारण वह बोलने से कतराता है और ऐसे में वह व्यक्ति कितना भी ज्ञानी हो, वह दुनिया के भीड़ में खो जाता है या उसे सारी दुनिया नजरअंदाज कर देती है।
मुख्य वक्ता लक्ष्य टॉरगेट सर ने कहा कि पूरी दुनिया में आठ अरब लोग हैं, लेकिन इन आठ अरब लोगों में हम उन्हें ही याद रखतें हैं, जिनका व्यक्तित्व शानदार होता है और हमारा व्यक्तित्व बनता है कि हम किस प्रकार लोगों के सामने अपनी बातों को रखतें हैं।
उन्होंने कहा कि हम जब भी किसी से मिलते हैं तो सबसे पहले उसके द्वारा किए गए व्यवहार के कारण हमारे मन में एक छवि बनती है। तदुपरांत जब भी उस व्यक्ति को मिलते हैं, उसी छवि के आधार पर हमारा व्यवहार होता है। इसीलिए यदि हम चाहते हैं कि लोग हमारे साथ अच्छा व्यवहार करें अथवा हमें सम्मान दे तो हमें अपने व्यक्तित्व को बेहतर बनाना होगा।
मुख्य वक्ता लक्ष्य टॉरगेट सर ने कहा कि युवावस्था के बाद पढ़ाई की डिग्रियों और उसके परसेंट के कोई मायने नहीं होते क्योंकि लोग आपके डिग्री में प्राप्त परसेंट के आधार पर नहीं बल्कि आपके व्यक्तित्व और व्यवहार के कारण ही आपको सम्मान देतें हैं।
कार्यक्रम में युवा के सदस्यों ने मुख्य वक्ता लक्ष्य टॉरगेट सर से व्यक्तित्व विकास से संबंधित अनेक प्रश्नों को पूछा, जिनका उन्होंने रोचक तरीके से उत्तर दिया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता लक्ष्य टॉरगेट सर के प्रति आभार प्रदर्शन करते हुए श्री उदय भान सिंह चौहान ने कहा कि आज के क्लास में उपस्थित छात्रों का यह सौभाग्य है कि उन्होंने आज किताबों से परे जीवन की पढ़ाई की है औऱ यही क्लास ही उनके सफल जीवन का आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देने वाली संस्था आमतौर पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजन नहीं करतें हैं, लेकिन संस्था युवा की यही खासियत है कि वो छात्रों को पढ़ाई के इतर जीवन मूल्यों पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन करती है, इसके लिए उन्हें युवा संस्था को बधाई दी।