मनोरंजन
छत्तीसगढ़ी फिल्म गुइयां 2 फिल्म का ट्रेलर रिलीज, अमलेश नागेश की एक्टिंग ने मचाया धमाल
छत्तीसगढ़: Chhollywood एक्टर और यूट्यूबर अमलेश नागेश की फिल्म गुइयां 2 फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
https://youtu.be/MrUysIEWlGM?si=VZ3YiI_zT6lxgtk1
बता दें NMAHI FILMS द्वारा प्रोड्यूस किए इस फिल्म में अमलेश नागेश, दिलेश साहू, अनिकृति चौहान, दीक्षा जायसवाल और अन्य कलाकार शामिल हैं। निर्देशन अमलेश नागेश और रजत सिंह राजपूत ने किया है। रजत सिंह राजपूत ने ही सिनेमैटोग्राफी (DOP) भी की है। फिल्म के निर्माता मोहित कुमार साहू हैं, और गीतकारों में सुनील सोनी, मोनिका वर्मा और अनुराग शर्मा शामिल हैं।
ट्रेलर को #amleshnagesh, #guinya2trailer, और #dileshsahu जैसे हैशटैग के साथ प्रचारित किया गया है।