MMS वीडियो लीक पर भोजपुरी एक्ट्रेस तृषा कर मधु का सुपस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल पर बड़ा बयान
Bhojpuri Actress Trisha Kar Madhu: भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. अब आपके मन में ख्याल आ रहा होगा कि आखिर क्यों? हां, आपके मन में सवाल उठना जालिमी भी है, क्योंकि साल 2021 में त्रिशा कर मधु का जो एमएमएस वीडियो लीक हुआ था, उसकी वजह से वह खूब चर्चा में थी. भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस से इस वीडियो के वायरल होने से भूचाल आ गया था. इसलिए जब भी त्रिशा कर मधु का नाम आता तो लोग उस वीडियो की चर्चा करने लगते हैं. खैर, अब इस मामले पर त्रिशा कर मधु ने चार साल पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा किया है.
https://www.instagram.com/trishakarmadhuofficial?igsh=MXd4YmRsd2lyZ3A2Zg==
https://www.instagram.com/reel/DIZJJcuzhyq/?igsh=MWtnNzh5Z3Z2c3hxdA==
दरअसल, त्रिशा कर मधु भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा के पॉस्टकास्ट शो में गईं थीं. इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर बहुत कुछ कहा. त्रिशा कर मधु ने कहा कि मुझ पर आरोप लगाया जाता है कि मैंने ये सब पब्लिसिटी के लिए किया था, लेकिन मैं ऐसा क्यों करूंगी, जब मेरा करियर बहुत अच्छा चल रहा था. मैं अपना करियर अपने हाथों से ही क्यों बर्बाद करूंगी.
भोजपुरी एक्ट्रेस इस बातचीत के दौरान आगे कहती है कि खेसारी लाल यादव के साथ मेरा एक गाना रिलीज होता है. गाना वीडियो रिलीज होने के पांच दिन बाद मेरे पास धमकी भरे फोन आने शुरू हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने खेसारी लाल यादव के साथ एक गाना किया था, ‘बोल बम’ का. बस इसके बाद एक महीने बाद ही मेरा एमएमएस लीक हुआ. त्रिशा कर मधु ने कहा कि करियर के शुरुआती दिनों में मैं जिस लड़की के साथ रूम शेयर करती थी, उसी ने मेरा एक फोटो वायरल किया था.
अपने इस इंटरव्यू में त्रिशा कर मधु से पूछा जाता है कि क्या आप खेसारी लाल यादव की तरफ इशारा कर रही हैं. इस पर वह कहती हैं कि मुझे नहीं लगता कि पवन सिंह के ग्रुप से ऐसा कुछ हुआ होगा. अब सवाल ये है कि क्या त्रिशा कर मधु का इशारा खेसारी लाल यादव की तरफ था? वहीं, एक्ट्रेस कहती हैं कि नहीं मैं उनका नाम नहीं लूंगी. हां, इतना जरूर है कि मेरा वीडियो इंडस्ट्री के ही किसी इंसान ने वायरल करवाया है. इसमें एक बहुत बड़ा ग्रुप का हाथ है.