चउचक खास

भुज के स्मृतिवन भूकंप संग्रहालय का कवि डॉ. कुमार विश्वास ने किया दौरा, वीडियो हो रहा वायरल

14 अप्रैल 2025: प्रख्यात कवि और लेखक डॉ. कुमार विश्वास ने हाल ही में गुजरात के भुज में स्थित स्मृतिवन भूकंप संग्रहालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2001 में आए भीषण भूकंप में जान गंवाने वाले लगभग 13,000 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

https://x.com/DrKumarVishwas/status/1911766695422935546?t=WjVUTDVZvjaO6XmDF7Qcgg&s=19

स्मृतिवन, जो भुजिया पहाड़ी पर 470 एकड़ में फैला हुआ है, भारत के सबसे बड़े स्मारक और संग्रहालयों में से एक है। इसे तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वप्नदर्शी योजना के तहत 28 अगस्त 2022 को जनता के लिए खोला गया था।

 

डॉ. कुमार विश्वास ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस अनुभव को साझा करते हुए कहा, “भुज स्थित

@smritivan गुजरात व भारत की जिजीविषा का वैज्ञानिक तीर्थ है। भुज कवि-सम्मेलन की यात्रा के दौरान इस संग्रहालय को देखने व उस भीषण आपदा के प्रभावों, पुनर्जीवन-प्रयासों को सहज ही समझने का अवसर मिला।

 

स्मृतिवन में मैंने इस आपदा में काल-कवलित हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। भारत के इस गौरवशाली-स्वाभिमानी व मेहनती अंचल में कभी जाएँ तो तत्कालीन मुख्यमंत्री व वर्तमान प्रधानमंत्री @narendramodi

की इस स्वप्नदर्शी योजना को अवश्य देख कर आएँ।”

 

स्मृतिवन न केवल एक स्मारक है, बल्कि यह कच्छ के लोगों की अदम्य साहस और पुनर्निर्माण की भावना का प्रतीक भी है। इस संग्रहालय में 2001 के भूकंप के प्रभावों और उसके बाद के पुनर्जनन प्रयासों को प्रदर्शित किया गया है। यहाँ विश्व का सबसे बड़ा मियावाकी जंगल भी है, जिसमें 3 लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं, जो भुज शहर के लिए फेफड़ों का काम करते हैं। इसके अलावा, यहाँ 1.1 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित किया गया है, जो संग्रहालय को स्व-टिकाऊ ऊर्जा प्रदान करता है।

 

डॉ. विश्वास के इस दौरे की तस्वीर में उन्हें स्मृतिवन परिसर में पीछे से देखा जा सकता है, जहाँ वह पारंपरिक परिधान में इस पवित्र स्थल की सैर करते नजर आ रहे हैं। उनके इस पोस्ट को उनके प्रशंसकों ने खूब सराहा और कई लोगों ने स्मृतिवन को देखने की इच्छा जताई।

 

यह स्थान न केवल कच्छ की सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर को संजोए हुए है, बल्कि यह एक ऐसी जगह भी है जो आपदा के बाद पुनर्जनन और एकजुटता की मिसाल पेश करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker