शानदार रहा छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग की स्टार कास्ट का खास ओपन मीट-अप, खूब मिला Influencers का सपोर्ट

रायपुर: राजधानी के मुक्ताकाशी मंच में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार्स अनुज शर्मा और अनिकृति चौहान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “सुहाग” की टीम के शहर के सोशल मीडिया Influencers और प्रशंसकों से रूबरू हुए।
इस खास ओपन मीट-अप में सुपरस्टार्स अनुज शर्मा और अनिकृति चौहान सहित पूरी स्टार कास्ट , जिसमें आरजे सिद्धांत, सृष्टि देवांगन, शीतल शर्मा, उपासना वैष्णव, संगीता निषाद, आलोक मिश्रा, देवेंद्र पांडे, देवेश तिवारी, अरुण जॉनसन तंबी, सुनील साहू, ओमी स्टाइलो, रितिका यादव, उमेश यादव, शुभम देवांगन, संजू तांडी, खेम साहू, राकेश तिवारी, जतिन दीवेदी और अनिल चंद्रवंशी जैसे नाम शामिल हैं।
इस दौरान सोशल मीडिया Influencers ने फिल्म की स्टार कास्ट, निर्माता सहित अन्य लोगों से फिल्म के बारे में सवाल पूछा साथ ही फिल्म स्टार्स के साथ वायरल संग “आठो पहर” सहित अन्य गानों पर reels भी बनाया।
बता दें, सुहाग फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। अपनी बेहतरी कहानी, शानदार अदाकारी, नए तकनीक के इस्तेमाल से बनी फिल्म “सुहाग” को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।