संस्था युवा के “शहर के प्रतिभाओं को जानें” कार्यक्रम में आज शामिल हुई शुभांगी आप्टे

रायपुर: संस्था युवा के “शहर के प्रतिभाओं को जानें” कार्यक्रम में आज शुभांगी आप्टे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
सर्वप्रथम युवा के सदस्यों ने शुभांगी आप्टे का स्वागत सूत का माला, श्रीफ़ल, शॉल और पुष्प गुच्छ से किया।
युवा के संस्थापक एम राजीव ने मुख्य अतिथि शुभांगी आप्टे का परिचय देते हुए कहा की कपड़ों की थैली वाली दीदी के नाम से मशहूर और रायपुर शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने की मुहिम के कारण ही उन्हें स्मार्ट सिटी रायपुर का स्वच्छता एम्बेसडर बनाया गया है। इसके अलावा उनके नाम पर कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है और आज के युवा वर्ग के लिए रोल मॉडल है जो बिना रूके और बिना थके लगातार कार्य करती रहतीं हैं और यह हम सबके लिए प्रेरणादायी है।
मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए शुभांगी आप्टे ने कहा कि किसी भी काम को करने के शुरूआत में काफी सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कपड़ों की थैली को बनाकर बांटने की मुहिम के शुरुआत में कपड़ों की कटिंग के लिए टेलर्स के पास सहयोग के लिए जाना पड़ता था, लेकिन उनके मुहिम को संदेह की नज़रों से देखा जाता था, लेकिन उनके दृढ़ संकल्प के साथ जुटे रहने के कारण ही अब लोग उन्हें बुलाकर खुद से ही कपड़े देते हैं और इन्हीं कपड़ों की कटिंग से उन्होंने पॉलीथिन मुक्त अभियान के तहत देश विदेश में उन्होंने अब तक तीस हजार कपड़ों की थैलियों का मुफ्त में वितरण किया है। उन्होंने कहा कि रायपुर से बाहर देश विदेश जहाँ भी घूमने जाती हैं, अपने साथ कपड़ों की इन थैलियों को ले जाना नहीं भूलतीं हैं और वहाँ पर इन थैलियों के माध्यम से पॉलीथिन का उपयोग न करने का समझाइश भी देती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कपड़ों की कटिंग संग्रह के दौरान कभी किसी ने कीरिंग दे दिया, किसी ने घर पर आए निमंत्रण पत्र दे दिया, किसी ने माचिस की डिबिया दी, बल्कि विदेश यात्रा के दौरान मिले होटल के मेन्यू कार्ड आदि से इनके अंदर संग्रह का नया शौक पैदा किया और धीरे धीरे इन्हीं सब शौक के कारण वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते गए।
उन्होंने कहा कि उनके पिछले 6 महीनों में अलग अलग रेकॉर्ड बुक्स में कई नए रेकॉर्ड दर्ज हो चुके है ,जिसमें यूनिक मैच बॉक्स,की चैन के साथ 3 आइटम्स,ओल्डेस्ट लाइसेंस बुक,एक दिन का परफ्यूम कलेक्शन,पेपर बैग्स,सबसे छोटी मां सरस्वती जी की पंच धातु की मूर्ति,सबसे छोटी कांच की ड्रापर वाली बॉटल,लांगेस्ट थैला शामिल है। अभी उन्होंने टॉर्च का कलेक्शन शुरू किया है। उन्होंने युवा सदस्यों से निवेदन किया कि वे भी कोई यूनिक चीजें दे सकते है।,तो मेरे इस कार्य में सहायता हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सब कार्यों में सबका सहयोग और आशीर्वाद मिलता है, जिससे उन्होंने कार्य करने की ऊर्जा मिलती है।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए संस्था युवा की सचिव ने कहा कि लगभग सत्तर वर्ष की आयु में भी शुभांगी आप्टे इतनी स्वस्थ और फिट हैं, इसका तात्पर्य यह है कि किसी भी व्यक्ति को उसका पैशन ही उसे जिंदादिल बनाता है। उन्होंने कहा कि शुभांगी जी हम सब युवाओं की प्रेरणास्रोत हैं क्योंकि उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर किसी चीज को करने की जिद ठान लो तो वो किसी भी उम्र और समय में संभव हो सकता है। जिंदगी में कुछ नहीं करने वाले ही हमेशा अपनी असफलताओं का बहाना बनाते हैं।
आज के कार्यक्रम में प्रदेश के मशहूर कवि छबिलाल सोनी ने नारी पर अपनी स्वरचित कविता का पाठ कर कहा कि उनकी यह कविता शुभांगी जी जैसी कर्मठ महिलाओं को समर्पित है।
अंत में शुभांगी आप्टे ने युवा सदस्यों और उपस्थित अतिथियों को कपड़े की थैलियों का वितरण किया और साथ ही उन्होंने सभी को पर्यावरण रक्षा की शपथ भी दिलाई।