
रायपुर। छत्तीसगढ़ के उभरते क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए 13 अप्रैल का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस दिन भारत को दो बार क्रिकेट विश्व कप का खिताब जिताने वाले और भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर रायपुर पहुंच रहे हैं। वे रायपुर ओम्निया (कोर्टयार्ड बाय मैरियट के बगल में) में सुबह 9:30 बजे CricFest 2025 का भव्य उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे छात्रों को नेतृत्व व क्रिकेट के गुर सिखाएंगे। वहीं इस खास मौके पर उप-मुख्यमंत्री अरुण साव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
समारोह में गौतम गंभीर चयनित छात्रों के साथ एक विशेष मार्गदर्शन सत्र में भाग लेंगे, जहां वे सीधे छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे।
इसके अतिरिक्त गंभीर और अन्य गणमान्य जन CricFest 2025 के लिए एक विशेष जर्सी का अनावरण करेंगे। इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी ग्राउंड का करेंगे दौरा स्कूली छात्रों से बातचीत के बाद गौतम गंभीर इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, अवंती विहार, रायपुर का दौरा करेंगे, जहां वे स्टंप्स की पूजा कर क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।
गौरतलब है कि, CricFest 2025 छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए एक अद्वितीय पहल है, जिसमें छात्रों को विश्व स्तरीय कोचिंग प्राप्त होगी।