रायपुर रेलवे स्टेशन स्थित सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव में इस बार दिखेगा अद्भुत नज़ारा, जयपुर की टीम करेगी भव्य आतिशबाजी
रायपुर : रायपुर के रेलवे स्टेशन चौक स्थित सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर में इस वर्ष 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा। आयोजन की भव्यता को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। समिति अध्यक्ष राजकुमार राठी ने बताया कि इस बार का मुख्य आकर्षण जयपुर से आई टीम द्वारा की जाने वाली रंग-बिरंगी भव्य आतिशबाजी होगी, जैसी अब तक प्रदेश में कहीं नहीं देखी गई।
कार्यक्रम में सभी धर्म और संप्रदाय के लोगों की भागीदारी रहेगी, जो आपसी समरसता और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनेगा। समिति संरक्षक कमलेश तिवारी, महामंत्री महेंद्र सिंघानिया और पल्लवी मनुदेव ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि आयोजन स्थल को विशेष लाइटिंग और साज-सज्जा से सजाया जाएगा।
बता दें कि प्रातःकाल हनुमान जी का अभिषेक व श्रृंगार किया जाएगा। दोपहर 12 बजे महाआरती होगी। दोपहर 1 बजे से प्रसादी वितरण (8 से 10 हजार भक्तों के लिए व्यवस्था) की गई है।
रेलवे स्टेशन के यात्री भी दर्शन और प्रसादी का लाभ ले सकेंगे। आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे, निगम के वरिष्ठ अधिकारी, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधियों के शामिल होगें। श्री राठी ने बताया कि विशाल आयोजन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन से विशेष सहयोग मांगा गया है ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके।