उत्तर प्रदेश में महिला को थप्पड़ मारते इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, हमीरपुर की घटना

UP News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां थाना चिकासी के इंस्पेक्टर संतोष कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में इंस्पेक्टर एक ग्रामीण महिला को सरेआम थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं.
घटना चिकासी थाना क्षेत्र के जिगनी गांव की बताई जा रही है, जहां एक पारिवारिक विवाद को सुलझाने पहुंचे इंस्पेक्टर संतोष कुमार आपा खो बैठे और विवाद में शामिल एक महिला को थप्पड़ जड़ दिया.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ ग्रामीणों के सामने ही इंस्पेक्टर महिला से बात कर रहे होते हैं और अचानक गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मार देते हैं. महिला सहम जाती है, लेकिन इंस्पेक्टर पर कोई असर नहीं होता.
इस घटना के वीडियो के वायरल होते ही लोगों में गुस्सा है और पुलिस की कार्यशैली पर फिर सवाल उठने लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कानून की रक्षा करने वाले अगर खुद हिंसा पर उतर आएंगे, तो आम जनता कहां जाएगी?
आधिकारिक बयान नहीं आया
घटना के बाद से सोशल मीडिया पर इंस्पेक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है. कई सामाजिक संगठनों और महिलाओं से जुड़ी संस्थाओं ने इस मामले में पुलिस विभाग से कार्रवाई की मांग की है.
उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा की जा रही बदसलूकी और अभद्रता के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें पुलिसकर्मी आम नागरिकों से दुर्व्यवहार करते नजर आए हैं. योगी सरकार लगातार पुलिस को सुधारने की बात करती रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही दिख रही है.
फिलहाल हमीरपुर पुलिस अधीक्षक की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, वायरल वीडियो के आधार पर जांच बैठाई जा सकती है.