Bhojpuri अवॉर्ड फेक होते हैं और पहले से ही पता होता है कि अवार्ड किसको मिलने वाला है, एक्ट्रेस रानी चटर्जी का बयान वायरल

नई दिल्ली।भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का कोई जवाब नहीं है, वो जो भी करती हैं या कहती हैं.., वो सोशल मीडिया पर छा जाता है। पहले भी रानी के दिए बयान सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने पवन सिंह और अक्षरा सिंह के रिश्ते पर खुलकर बात की थी और उनका बयान वायरल हो गया लेकिन अब उन्होंने भोजपुरी अवॉर्ड को जमकर लपेटा है और बताया है कि क्यों वो अवॉर्ड में जाना पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में बहुत सारे खुलासे किए हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है।
रानी चटर्जी ने इंटरव्यू दिया है और अवॉर्ड फंक्शन्स की पोल खोल दी है। रानी ने कहा कि भोजपुरी अवॉर्ड फेक होते हैं और पहले से ही पता होता है कि अवार्ड किसको मिलने वाला है..सब कुछ तय होता है। मैं एक अवॉर्ड फंक्शन में गई थी, जहां बैठने के लिए सीट तक नहीं मिली। इसलिए मैंने अवॉर्ड फंक्शन का बॉयकॉट किया लेकिन वहीं बॉलीवुड में नाम से सीट बुक होती है। परिवार के लिए भी सीट होती है लेकिन भोजपुरी में ऐसा कुछ नहीं होता है। उन्हें तो बस हीरो की लाल करनी होती है और हीरोइन्स की भी लाल करनी हैं।
आगे रानी ने एक्ट्रेसेस की स्थिति पर कहा कि भोजपुरी में सब कुछ हीरो के बारे में है…हीरोइन तो बस एक बाद की बात हैं। रानी के बयान पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं और रानी के बयान को सपोर्ट कर रहे हैं। काम की बात करें तो रानी की बैक टू बैक फिल्में आ रही है जिसमें मायके की टिकट कटा दी पिया, प्रिया ब्यूटी पार्लर और अम्मा शामिल है। इसके अलावा वो टीवी सीरियल जमुनिया में भी दिख रही हैं।