दुर्ग में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने वाले चाचा का केस लड़ने से वकीलों ने किया इनकार
दुर्ग। 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी और बेरहमी से हत्या के मामले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। जिस निर्ममता से यह अपराध हुआ, उससे केवल पीड़ित परिवार ही नहीं बल्कि पूरा समाज गुस्से में है। जनता का आक्रोश अब सड़कों पर दिख रहा है और इस बार वकीलों ने भी एक बड़ी मिसाल कायम की है।
अधिवक्ता संघ का ऐतिहासिक फैसला
दुर्ग अधिवक्ता संघ ने एकमत होकर फैसला लेते हुए केस की पैरवी से इनकार कर दिया वहीं दूसरी ओर यादव समाज सहित हजारों लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।
दुर्ग अधिवक्ता संघ ने आरोपी सोमेश यादव की ओर से किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता ना देने की शपथ ली है। यह निर्णय अधिवक्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी और समाज के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। प्रदर्शन के दौरान आरोपी को फांसी की सज़ा देने और पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग जोरशोर से उठी। मोहन नगर थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए गए और उनके खिलाफ भी प्रदर्शन हुआ।