रायपुर से हटाए जा रहे विज्ञापन के होर्डिंग्स

रायपुर। निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने शहर के सभी चौक – चौराहों और महापुरुषों के प्रतिमा स्थलों से विज्ञापन फ्लैक्स पोस्टर को अभियान चलाकर निकालने नगर निवेशक आभाष मिश्रा, उड़न दस्ता और सभी जोनों के प्रभारी अभियंताओं को दिए है। सभापति ने कहा कि चौक – चौराहों पर लगाए गए ये विज्ञापन बैनर पोस्टर शहर की सुंदरता को प्रभावित करते है। इन्हें अभियान चलाकर पूरी तरह निकाला जाना सुनिश्चित हो। साथ ही महापुरुषों के प्रतिमा स्थलों से सभी विज्ञापन फोटो बैरन पोस्टर हटाए जाएँ, जिससे महापुरुषों की प्रतिमाएँ स्पष्ट दिखें और वहां सफाई भी रहे। सभी नगरवासी महापुरुषों से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा शक्ति प्राप्त करते है। नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता और जोन 2 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा आज तेलघानीनाका चौक सहित अन्य चौक चौराहों, विभिन्न मुख्य मार्गो और राजधानी शहर के जीईमार्ग स्थित शारदा चौक स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा स्थल पर लगाए गए सभी विज्ञापन हटाए गए ।