चित्रकोट में कवि कुमार विश्वास का भव्य स्वागत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने की मुलाकात

चित्रकोट, 3 अप्रैल 2025 : बस्तर जिले के चित्रकोट में बीते रात एक खास आयोजन के दौरान मशहूर कवि, कथावाचक और प्रेरक वक्ता कुमार विश्वास का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ व जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने कुमार विश्वास से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया।
इस दौरान किरण सिंह देव ने कुमार विश्वास को शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया। साथ ही, उन्हें एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने इस मुलाकात को बेहद यादगार बताया। यह आयोजन एक लकड़ी से बने सुंदर कक्ष में हुआ, जहां पारंपरिक और आत्मीय माहौल देखने को मिला।
किरण सिंह देव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस मुलाकात का जिक्र करते हुए लिखा, “आज चित्रकोट में ईस्ट मित्रों एवं अनुजों के साथ प्रसिद्ध कवि एवं कथावाचक श्री कुमार विश्वास जी से मुलाकात कर उनका स्वागत किया।