बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को इंदौर के महामंडलेश्वर राम गोपाल दास महाराज ने सनातन हिंदू धर्म अपनाने का दिया निमंत्रण

Salman Khan News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जहां इस फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिव्यू मिल रहा है. एक तरफ यह भी कहा जा रहा है कि ज्यादातर जगहों पर सिनेमाघर खाली पड़े हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ फिल्म के कलेक्शन अच्छे बताए जा रहे हैं. आखिर सच क्या है, यह तो सलमान खान ही अच्छे से जानते हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म के प्रमोशन के समय सलमान खान अयोध्या के मंदिर वाली घड़ी पहने हुए नजर आए थे. अब इस बात को लेकर बवाल मच गया है.
एक्टर को कर रहे हैं ट्रोल
बता दें, इन दिनों दर्शक सलमान खान को काफी ट्रोल कर रहे हैं. जहां कुछ लोगों को उनकी फिल्म पसंद नहीं आ रही है. दूसरी तरफ जब से एक्टर की अयोध्या मंदिर वाली घड़ी के फोटोज और विडियोज वायरल हुए हैं. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. जहां कुछ लोग उनको हिंदू धर्म अपनाने की सलाह भी दे रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस बारे में बात करते हुए अनिलानंद महाराज ने कहा है कि अगर सलमान खान हिंदू धर्म अपनाना चाहते हैं तो उनका स्वागत किया जाना चाहिए. हर कोई सलमान खान के बारे में अपनी राय रखता हुआ नजर आ रहा है.
लोग दे रहे हैं सलाह
रिपोर्ट के अनुसार पीरजादा तौकीर निजामी ने कहा है कि अगर सलमान खान को सनातनी धर्म अपनाना है तो उसमें कोई बुराई नहीं है. लेकिन इस बात पर बखेड़ा खड़ा नहीं करना चाहिए. वहीं इकबाल अंसारी ने भी अपनी राय रखते हुए कहा कि एक एक्टर के लिए ऐसी घड़ी पहनना कोई बड़ी बात नहीं है. उनको जबरदस्ती ट्रोल करना गलत बात है. सलमान खान को बॉलीवुड के सबसे सेक्यूलर एक्टर माना जाता है. उनके परिवार में लगभग सभी धर्म के लोग हैं. ऐसे में सलमान खान के घर पर भी हर त्यौहार बड़े ही जश्न के साथ मनाया जाता है.