चंदौली में रेलवे ट्रैक के पास महिला का अधजला शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच

चंदौली: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में बनौली खुर्द रेलवे फाटक के पास मंगलवार को एक महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, महिला दोपहर में अपने घर से निकली थी, जिसके बाद उसका शव रेलवे ट्रैक के किनारे संदिग्ध हालात में पाया गया। घटनास्थल पर शव के पास एक गैलेन और माचिस की डिबिया भी बरामद हुई है, जिसने मामले को और रहस्यमयी बना दिया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतका के पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF), और जीआरपी की टीम के साथ फॉरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी संभावित पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की गहन पड़ताल शुरू कर दी है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह हादसा था, आत्महत्या, या फिर कोई आपराधिक साजिश का नतीजा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी जानकारी हो तो उसे तुरंत साझा करें।