हूटिंग कर रहे दर्शकों पर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह; पवन सिंह का नाम सुनते हीं बोलीं- शेरनी का कलेजा है, हल्के में मत लेना

बिहार: पीछे बैठे चंद लोगों को कीड़ा काट रहा है। सुनो, मैं चाहती हूं कि इतना बल रखते हो तो सामने आओ, शेरनी का कलेजा लेकर आई हूं। हल्के में नहीं लेना अक्षरा सिंह को भईया, ऐसे ही शेरनी का नाम से गड़गड़ा नहीं रही हूं। सामने आकर दिखाओ। पीछे से तो कुत्ते भी भौंकते हैं।
बाद में उन्होंने कहा कि भोजपुरी मतलब भोजपुर। अगर मैं आज कुछ बन पाई हूं तो भोजपुर के दर्शकों के प्यार और सम्मान से ही बन पाई हूं। उन्होंने अपशब्द का यूज करते हुए कहा कि ऐसे लोग हर समाज में मिल जाते हैं, जिनसे कहीं न कहीं भेंट (मुलाकात) हो ही जाता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं की पूरा का पूरा भोजपुर मुझे प्यार नहीं करता।
हिंदू नववर्ष और चैत नवरात्र को लेकर कार्यक्रम में पहुंची थीं अक्षरा
दरअसल, रविवार की रात भोजपुर जिले के बखोरापुर गांव में हिंदू नववर्ष को लेकर अभिनंदन, सम्मान एवं लोक संगीत कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर ने दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ लोगों को अपशब्द कहा। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अक्षरा सिंह उस वक्त भड़कती नजर आ रहीं हैं, जब उनके सामने मौजूद दर्शकों में से किसी ने भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का नाम लिया, इसके बाद अक्षरा सिंह आगअबूला हो गईं।
अक्षरा ने तो पहले अपने साथ परफॉर्म कर रहे साथी कलाकार को रोका और फिर दर्शकों की ओर बुलाने का इशारा करते हुए ये बातें कहीं।
कार्यक्रम में लखीसराय के आलोक राज भी शामिल हुए थे, जिन्होंने ये प्रयागराज है गाना गाया था।
गंगा घाट पर भव्य आरती का भी किया गया आयोजन
बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव के रहने वाले उद्योगपति अजय सिंह ने 30 मार्च को सरकारी स्कूल के कैंपस में हिंदू नव वर्ष को लेकर भव्य समारोह का आयोजन किया था। इस मौके पर कुछ शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, मौलिक गंगा घाट के स्थानीय युवाओं ने वैदिक मंत्र उच्चारण कर भव्य आरती की। महुली घाट में होने वाले काशी आरती के तर्ज पर बड़हरा की धरती बखोरापुर के हाई स्कूल के प्रांगण में पहली बार गंगा आरती की गई। कार्यक्रम में प्रयागराज के चर्चित गायक आलोक राज, भोजपुरी गायक राकेश मिश्रा, अक्षरा सिंह शामिल हुई थीं।
पवन और अक्षरा कभी दोस्त हुआ करते थे
अक्षरा और पवन सिंह पहले अच्छे दोस्त हुआ करते थे। कई फिल्मों में एक साथ काम किया। फिल्में भी हिट रही। दोनों के बीच नजदीकी इतनी हो गई थी कि भोजपुरी फिल्मी इंडस्ट्री में इनकी शादी तक की बाते होंने लगी।
हालांकि, बाद में इतना मनमुटाव हो गया कि अब दोनों एक दूसरे के धुर विरोधी बन गए। अक्षरा सिंह कई मौकों पर पवन सिंह पर बड़े आरोप लगाती रही हैं।