पंकज प्रसून पांडेय को होली मिलन समारोह में मिला व्यापार गौरव सम्मान, शहीद गांव बाजार की बढ़ी शान

चंदौली: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा 27 मार्च 2025 को आयोजित होली मिलन समारोह के एक भव्य कार्यक्रम में पंकज प्रसून पांडेय को “व्यापार गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया।
यह आयोजन जय वाटिका, चंदौली में संपन्न हुआ, जिसमें व्यापार मंडल के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इस सम्मान को शहीद गांव बाजार के समस्त व्यापारियों के लिए गर्व का प्रतीक माना जा रहा है।
पंकज प्रसून पांडेय की अध्यक्षता में शहीद गांव बाजार ने न केवल चंदौली जिले में, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनके नेतृत्व में यह छोटा सा बाजार आज प्रदेश भर के लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी, नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार, वरिष्ठ जिला महामंत्री राकेश मोदनवाल, जिला कोषाध्यक्ष देशदीप मित्तल और प्रदेश मंत्री/जिला महामंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल ने पंकज प्रसून पांडेय को सम्मान पत्र प्रदान किया।
इस सम्मान को स्वीकार करते हुए पंकज प्रसून पांडेय ने कहा, “यह सम्मान मेरा नहीं, बल्कि शहीद गांव बाजार के सभी व्यापारियों का है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके इस बाजार का नाम रोशन किया है। हमारा लक्ष्य है कि हमारा बाजार और अधिक तरक्की करे और पूरे प्रदेश में एक मिसाल बने।”
होली मिलन समारोह के इस आयोजन ने व्यापारिक समुदाय को एकजुट करने के साथ-साथ आपसी भाईचारे और उत्साह का माहौल भी बनाया। इस कार्यक्रम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सही नेतृत्व और सामूहिक प्रयासों से छोटे बाजार भी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।