प्रयाग होली महोत्सव में रहेगी कवि कुमार विश्वास की धूम, 20 व 21 मार्च को अपने अंदाज में करेंगे होली की बौछार

कुमार विश्वास : 20 एवं 21 मार्च को केपी कॉलेज ग्राउंड में प्रयाग होली महोत्सव का विशाल आयोजन हो रहा है। इसमें 20 मार्च को देश के प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास अपने अंदाज में साहित्यिक रसधार से होली की बौछार करेंगे और 21 मार्च को सिने जगत के प्रख्यात गायक एवं संगीतकार हिमेश रेशमिया गीतों के माध्यम से अपनी शानदार प्रस्तुति करेंगे। इसके लिए तैयारी की जा रही है।
यह आयोजन प्रयाग उत्थान समिति प्रयागराज के तत्वाधान में हो रहा है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं समिति के अध्यक्ष डॉ. उदय प्रताप सिंह हैं। उन्होंने अपनी टीम के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा भी की।
पास के जरिए निशुल्क मिलेगा प्रवेश मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि आयोजन में प्रवेश को लेकर समिति की ओर से निशुल्क गोल्ड एवं सिल्वर प्रवेश पास की व्यवस्था की गई है जिन्हें भी प्रवेश पास चाहिए वह कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
समिति के महामंत्री अभिषेक ठाकुर ने कहा- इस अवसर महाकुंभ मेले के दौरान भंडारे प्रसाद की सेवा करने वालों को सम्मानित किया जाएगा( उन्होंने होली महोत्सव आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को काम की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं, शहर के प्रमुख चौराहों पर कार्यक्रम से जुड़ी होर्डिंग्स लगाई गई है।