इंदौर में कवि एवं राम कथा मर्मज्ञ कुमार विश्वास बोले- अश्लील कॉमेडी करने वालों को कथा सुनकर प्रायश्चित करना चाहिए

इंदौर में दो दिवसीय ‘अपने अपने राम’ कार्यक्रम के पहले दिन रविवार को कवि डॉ. कुमार विश्वास को सुनने के लिए बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्धजन पहुंचे। गुजराती स्कूल परिसर में अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर की तर्ज पर सजे मंच से उन्होंने कहा कि वे जन्म से नहीं, लेकिन तबीयत से मालवी हैं। उन्होंने महान कवि कालिदास और माता अहिल्या की कथाएं सुनाईं। विश्वास ने बताया कि कालिदास का गहरा संबंध मालवा से रहा है। उन्होंने कहा कि कवि युगदृष्टा होता है।
कार्यक्रम के दौरान विश्वास ने समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ के विवाद का जिक्र किया। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि रणवीर अल्लाहबादिया ने 2 घंटे का इंटरव्यू लिया था, लेकिन उस शो में देखकर दु:ख हुआ। समय रैना भी बार बार मिलने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कथा सुनकर प्रायश्चित करना चाहिए।
कौए जयंत की कथा कहते हुए विश्वास ने कहा कि जयंत माता सीता को चोंच मार कर भागा और अंत में भगवान के चरणों में गया, भगवान राम से क्षमा मांगी तो उसको भगवान ने माफ कर दिया। राम को जिन्होंने काल्पनिक बताया था वे काल्पनिक हो गए, लेकिन अब भी मौका है राम का नाम ले ले लो l
विश्वास ने कहा कि ढूंढने वाले तीन घंटे के शो में 20 सेकंड का क्लिप ढूंढ लेते हैं। चातक जमीन पर रहकर आसमान की ओर देखता है कि अमृत की बूंद मिल जाए और गिद्ध आसमान में रहकर जमीन पर मृत शरीर ढूंढता है। इसी प्रकार जिनकी दृष्टि होती है वे 20 सेकंड ढूंढते हैं, जिनकी दिव्य दृष्टि होती है वे अमृत ढूंढते हैं।
विश्वास ने कालिदास के जीवन से एक प्रसंग साझा किया। उन्होंने बताया कि कुमार संभव की रचना पूरी नहीं हो पाई क्योंकि सरस्वती उनसे नाराज हो गई थीं। उन्होंने कलाकारों को सलाह दी कि उन्हें समाज का ध्यान रखना चाहिए, अन्यथा वे सफल नहीं हो पाएंगे।