कश्मीर में आयोजित हो रहे “खेलो इंडिया” के वर्ष 2025 के शीतकालीन गेम्स में “अल्पाइन स्कीइंग” खेल में शैलेंद्र कुमार देशमुख का हुआ चयन

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मूल निवासी शैलेंद्र कुमार देशमुख ने वर्ष 2008 में देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में चयनित हुए और अभी वर्तमान में नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम्स, इनडाइरेक्ट टैक्स एन्ड नारकोटिक्स के रीजनल कैम्पस, रायपुर में डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं।
अपनी शासकीय सेवा के अलावा एडवेंचर स्पोर्ट्स और दुर्गम स्थानों के ट्रेकिंग में विशेष रूचि के कारण शैलेंद्र कुमार देशमुख का चयन गुलमर्ग, कश्मीर में आयोजित हो रहे “खेलो इंडिया” के वर्ष 2025 के शीतकालीन गेम्स में “अल्पाइन स्कीइंग” खेल में चयन हुआ है।
प्रदेश और सेंट्रल जीएसटी विभाग के ओर से इस खेल में भाग लेने वाले वे इकलौते खिलाड़ी हैं।
सेंट्रल जीएसटी विभाग में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारियों और छत्तीसगढ़ के समस्त खेलप्रेमी जनता ने उन्हें इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करने हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।