पार्षद प्रत्यासी दीपक जायसवाल ने भरा नामांकन, कहा; शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड की जनता का विश्वास, विश्वास और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताकत
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250128-WA0024-780x470.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर नगर निगम चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। रायपुर नगर पालिका निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 37 शहीद चूड़ामणि नायक वॉर्ड के पार्षद पद के भाजपा के अधिकृत प्रत्यासी दीपक जायसवाल ने नामांकन दाखिल किया।
आपको बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान 11 फरवरी को होंगे, वही 15 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे।
इस अवसर पर दीपक जायसवाल ने शीर्ष नेतृत्व व वॉर्ड की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा ; वार्ड की जनता आपका प्यार, विश्वास, भरोसा और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मुझ पर विश्वास जताते हुए पुन: पार्षद प्रत्याशी बनाने के लिए शीर्ष नेतृत्व, संगठन, भाजपा के वरिष्ठ नेता गण, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित सभी का आभार।