राम वन गमन पथ की जांच के लिए विधायक अजय चंद्राकर की अध्यक्षता में समिति गठित
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2025/01/768-512-17483604-thumbnail-3x2-img-768x470.jpg)
रायपुर। कांग्रेस सरकार के दौरान हुए राम वन गमन पथ के निर्माण कार्यों में अनियमितता की जांच के लिए सरकार ने बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की अध्यक्षता में सात सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। बात दें कि विधानसभा के पिछले बजट सत्र के दौरान चंद्राकर ने ही सदन में यह मामला उठाया था। तत्कालीन पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सोशल ऑडिट की घोषणा की थी।
सदन में तत्कालीन मंत्री की घोषणा के आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग ने जांच समिति गठित कर दी है। चंद्राकर की अध्यक्षता वाली इस समिति में अकलतरा विधायक राधवेंद्र कुमार सिंह को सदस्य बनाया गया है। वरिष्ठ इतिहासकार प्रो. डॉ. एलएस निगम, पुरातत्व संचालनालय के उप संचालक पीसी पारख, पुरातत्ववेता प्रभात कुमार, जल संसाधन विभाग के एसके टीकम और शशांक सिंह को सदस्य बनाया गया है।
बता दें कि विधानसभा में यह मामला प्रश्नकाल के दौरान उठा था। विधायक चंद्राकर ने राम वन गमन पथ में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने राम वन गमन पथ योजना में चंद्रखुरी और चंपारण को जोड़ने पर भी आपत्ति की थी। चंद्राकर ने कहा कि इन दोनों स्थानों पर भगवान राम गए ही नहीं तो इन्हें क्यों राम वन गमन पथ में जोड़ा गया। सदन में सवाल जवाब और लंबी बहस के बाद मंत्री ने सोशल ऑडिट कराने की घोषणा की थी।