उप्र/बिहार
शिक्षा विभाग के DEO के घर इतना कैश मिला कि नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंची पुलिस
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2025/01/Gh9mDz6bgAAeCKh-780x470.jpg)
बिहार के बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) के आवास पर विजिलेंस की छापेमारी चल रही है. गुरुवार की सुबह टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची. बिहार के कई और जिलों में यह छापेमारी हो रही है. विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है. इस शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है.
https://youtube.com/shorts/GiAdh5EK7Rs?feature=share
बताया जा रहा है जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के आवास से जो रुपये मिले हैं वो एक करोड़ से अधिक हैं. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. छापेमारी खत्म होने के बाद आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी जा सकती है कि क्या-क्या मिला है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण लगभग तीन सालों से बेतिया में डीईओ के पद पर पदस्थापित हैं.