छग/मप्र
रायपुर पुलिसकर्मी ने सरेआम महिला को मारा घुसा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-23-at-13.40.19.jpeg)
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिसकर्मी के मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी सवार महिला ने पुलिस कर्मी की बाइक को ठोकर मार दी, जिसपर सरेआम बाइक सवार पुलिसकर्मी ने स्कूटी सवार महिला पर घुसे बरसा दिए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स पुलिसकर्मी पर भड़ास निकालते हुए कह रहे है कि कैसे कोई सरकारी कर्मचारी इस तरह किसी पर हाथ उठा सकता है, अब देखना होगा कि उसे पुलिसकर्मी पर क्या कार्रवाई की जा सकती है। घटना पंडरी लोधी पारा चौक के पास की बताई जा रही है। मामला खम्हाडीह थाना इलाके का है।