प्रदेश
कविताओं से सजी शाम छत्तीसगढ़ वालों के नाम, 26 जनवरी को रायपुर आयेंगे कवि डॉ. कुमार विश्वास

रायपुर : राजधानी रायपुर के रामा वर्ल्ड, विधानसभा रोड़ में 26 जनवरी, 2025 शाम 7:00 बजे आयोजित कवि सम्मलेन में शामिल होंगे कवि डॉ. कुमार विश्वास.
इस दौरान कुमार विश्वास के साथ होंगे सुरेन्द्र दुबे, दिनेश बावरा, सुदीप भोला, पदमिनी शर्मा, पियूष मालवीया काव्य पाठ करेंगे.