ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ में दौबारा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने किरण सिंह देव, राष्ट्रीय महामंत्री एवं चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने माला पहनाकर किया ऐलान

ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में दौबारा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने किरण सिंह देव, राष्ट्रीय महामंत्री एवं चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने माला पहनाकर किया ऐलान..
प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के डिप्टी सीएम बन जाने के बाद 21 दिसंबर 2023 को किरण सिंह देव को बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया था.
कौन हैं किरण सिंह देव
किरण सिंह देव जगदलपुर से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में जगदलपुर से टिकट दिया था, और उन्होंने कांग्रेस पार्टी के जतिन जैसवाल को हराकर जीत दर्ज की थी. बता दें कि किरण सिंह देव कई सालों से पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं. 1998 से 2000 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद पर रहे. वे 2002 से 2005 तक जिला अध्यक्ष, 2005 से 2009 तक प्रदेश महामंत्री, और फिर 2014 तक प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रहे हैं.