Jailer 2 का टीजर हुआ रिलीज, 74 साल की उम्र में एक्शन मोड में दिख रहे सुपरस्टार रजनीकांत

एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों फिल्म ‘जेलर 2’ (Jailer 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, अब फिल्म का अनाउंसमेंट टीजर रिलीज हो गया है. सामने आए टीजर में रजनीकांत (Rajinikanth) एक्शन मोड में दिख रहे हैं. 74 साल की उम्र में वो फिर से एक्शन दिखाते नजर आने वाले हैं.
बता दें कि पोंगल और मकर संक्रांति के असर पर निर्माताओं ने रजनीकांत (Rajinikanth) के फैंस को तोहफा देते हुए ‘जेलर 2’ (Jailer 2) का टीजर जारी कर दिया है. इसमें रजनीकांत (Rajinikanth) अपने चिर-परिचित अंदाज में चश्मा लगाए दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिख रहे हैं.
इस टीजर की शुरुआत में ‘जेलर 2’ (Jailer 2) के निर्देशक नेल्सन और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध नई स्क्रिप्ट की चर्चा कर रहे हैं. अचानकर आसपास गोलाबारी और तोड़फोड़ होने लगती है. फिर रजनीकांत (Rajinikanth) की धमाकेदार एंट्री होती है. एक हाथ में बंदूक और एक हाथ में तलवार थामे रजनीकांत ने टीजर में दिल जीत लिया है.
बता दें कि फिल्म का टीजर कुल चार मिनट का है और काफी दिलचस्प है. बात करें साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) की तो यह रजनीकांत (Rajinikanth) के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही. दूसरे पार्ट को लेकर भी दर्शकों में उत्साह है. टीजर को रिलीज हुए 24 घंटे भी नहीं हुए और इसे अब तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.