मनोरंजन

Game Changer Day 1 सिनेमाघरों में उमड़े मेगास्टार राम चरण के फैंस

गेम चेंजर : RRR की बंपर सक्‍सेस और दो साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राम चरण की ‘गेम चेंजर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। शंकर के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म की एडवांस बुकिंग शुरुआत में भले ही धीमी थी, लेकिन रिलीज से पहले इसने प्री-सेल्‍स से तगड़ी कमाई कर ली है। हिंदी में हालांकि, फिल्‍म का जलवा थोड़ा कम है, लेकिन तेलुगू वर्जन के लिए थ‍िएटर्स में सुबह से ही राम चरण के फैंस की लंबी लाइन दिख रही है। ऐसे में दोपहर और शाम के शोज में स्‍पॉट बुकिंग बढ़ने की पूरी संभावना है। लिहाजा, ओपनिंग डे पर यह फिल्‍म एक दमदार ओपनिंग की तैयारी में दिख रही है।

‘गेम चेंजर’ एक एक्‍शन-ड्रामा है। फिल्‍म में राम चरण का ट्रिपल रोल है। साथ में कियारा आडवाणी भी हैं। यह फिल्‍म 2022 से ही बन रही है। ऐसे में फैंस को लंबे समय से इसका इंतजार रहा है। फिल्‍म की एडवांस बुकिंग में बुधवार और गुरुवार को जबरदस्‍त तेजी आई है और फाइनल रिपोर्ट चौंकाने वाली है। हालांकि, फिल्‍म का 500 करोड़ का बजट और दर्शकों से मिल रहे मिक्‍स्‍ड रिएक्‍शन जरूर इसकी कमाई पर असर डाल सकते हैं।

‘गेम चेंजर’ की एडवांस बुकिंग

राम चरण हमेशा से ही साउथ सिनेमा में एक जाना-माना चेहरा रहे हैं। लेकिन RRR के बाद हिंदी के दर्शकों में भी उनकी लोकप्रियता खूब बढ़ी है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गेम चेंजर’ ने रिलीज से पहले देश में सभी पांच भाषाओं में कुल 26.80 करोड़ रुपये की ग्रॉस एडवांस बुकिंग की है। दिलचसप है कि मंगलवार की सुबह इसकी प्री-सेल्‍स बुकिंग सिर्फ 1.10 करोड़ रुपये थी। लेकिन आख‍िरकार 2D, IMAX और 4DX मिलाकर इसके कुल 9,39,066 टिकटें बिकी हैं।

आंध्र और तेलंगाना में टिकट की बढ़ाई गई कीमतें

‘गेम चेंजर’ के टिकटों की सबसे अध‍िक एडवांस बुकिंग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हुई है। इन दोनों राज्यों से ही करीब 23 करोड़ की प्री-सेल्‍स बुकिंग हुई है। फैंस के उत्‍साह को देखकर अच्‍छी स्‍पॉट बुकिंग होने की भी संभावना है। मेकर्स ने इन राज्‍यों में टिकट की कीमतें भी बढ़ाई हैं, जिसका सीधा असर कमाई पर होने वाला है।

हिंदी में ‘गेम चेंजर’ का हाल बहुत अच्‍छा नहीं

हालांकि, हिंदी में ‘गेम चेंजर’ का हाल बहुत अच्‍छा नहीं है। रिलीज से पहले हिंदी डब वर्ज के लिए सिर्फ 3.74 करोड़ रुपये की ग्रॉस एडवांस बुकिंग हुई है। ऐसे में हिंदी वर्जन से पहले दिन 4-5 करोड़ रुपये के आसपास कमाई की संभावना है। फिल्‍म का सारा दारोमदार फिलहाल तेलुगू वर्जन पर है। लेकिन अगर इसे बंपर सक्‍सेस चाहिए तो हिंदी में स्‍थ‍िति मजबूत करनी होगी। ‘पुष्‍पा 2’ से लेकर RRR, KGF 2 और ‘बाहुबली 2’ तक की सफलता इसका प्रमाण रही है।

‘गेम चेंजर’ बॉक्‍स ऑफिस प्रेडिक्‍शन

ओपनिंग डे पर कमाई की बात करें, तो 26.80 करोड़ की एडवांस बुकिंग और फैंस के क्रेज को देखकर यही लग रहा है कि पहले दिन यह फिल्‍म देश में 55-60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन करने वाली है। हालांकि, यह RRR में राम चरण के को-स्‍टार जूनियर NTR की पिछली रिलीज ‘देवरा’ से काफी कम है, जिसने पहले दिन 82.50 करोड़ रुपये कमाए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button