अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी, परेशान होकर 16 वर्षीय किशोरी ने की आत्महत्या
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक बड़ी खभर सामने आई है, जहां थाना क्षेत्र के गांव में दलित किशोरी ने युवक द्वारा उसकी अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आरोप है कि युवक पिछले 6 महीने से युवती को परेशान कर रहा था। जिसकी शिकायत युवती के परिजनों ने पुलिस से भी की थी। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, जिले के एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव बखतपुर में 16 वर्षीय आशिकी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार, उसके गांव का लड़का ही उसको अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। जिसे परेशान होकर उसने ये कदम उठा लिया। किशोरी के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके गांव का एक आरोपी युवक विमलेश यादव उनकी लड़की को बीते 6 महीने से परेशान कर रहा था। युवक अश्लील वीडियो फोटो बना लिए थे। जिनको वह वायरल करने की धमकी दे रहा था। शनिवार को भी इस लड़के ने गांव के लड़कों को अश्लील वीडियो फोटो दिखाए थे। तभी मेरी बेटी ने फांसी लगा ली।
पिता का कहना है कि मेरी बेटी को वो धमकी देता था, उसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी उसके पास है। मेरी बेटी ने परेशान होकर रविवार सुबह 10 बजे घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।