पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-06-at-12.48.38.jpeg)
Raipur : बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या के मामले में बीजापुर पुलिस ने हत्याकांड के प्रमुख षड्यंत्रकारी बताए जा रहे ठेकेदार सुरेश चंद्राकार को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने सुरेश को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।
1 जनवरी को हुई थी मुकेश की हत्या
स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या 1 जनवरी की शाम लगभग आठ बजे मुकेश चंद्राकार के चचेरे भाई रितेश चंद्राकार ने सहयोगी महेंद्र रामटेके के साथ की थी। हत्या कर शव को सैप्टिक टैंक में डाल कर टैंक के उपर स्लैब ढाल दिया गया था। बस्तर आईजी सुंदरराज के अनुसार वारदात के बाद रितेश चंद्राकार ने जगदलपुर में मौजूद अपने बड़े भाई दिनेश चंद्राकार और सुरेश चंद्राकार को दी और बोदली में दिनेश चंद्राकार की मुलाक़ात रितेश और महेंद्र रामटेके से हुई।यहां से तीनों मृतक मुकेश चंद्राकार के फोन को दूर फेंक कर रितेश चंद्रकार सबसे बड़े भाई और ठेकेदार सुरेश की गाड़ी से रायपुर होते हुए दिल्ली भाग गया। जबकि दो जनवरी को सुबह दिनेश चंद्राकार सुबह चट्टान पारा स्थित घटनास्थल पहुँचा और सुरेश चंद्राकार के बाड़े में मौजूद उस सैप्टिक टैंक की सिमेंट फ्लोरिंग नए सिरे से कर दिया।
नागरिकों और पत्रकारों में वारदात के बाद रोष
पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या की वजह से नागरिकों और विशेषकर पत्रकारों में बेहद आक्रोश था। स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकार हत्याकांड को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगे। पुलिस पर हत्याकांड के प्रमुख सूत्रधार सुरेश चंद्राकार को जल्द पकड़ने का दबाव बना हुआ था।