विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रकाशित कैलेंडर का किया विमोचन
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-31-at-15.55.28-780x470.jpeg)
रायपुर। 31 दिसंबर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शंकर नगर रायपुर स्थित निवास में छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रकाशित कैलेंडर का विमोचन किया।
फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने विधानसभा अध्यक्ष से भेंट कर उन्हें नववर्ष 2025 की बधाई दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रकाशित कैलेंडर का विमोचन करते हुए फेडरेशन के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए शानदार कैलेंडर प्रकाशन के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने प्रशंसा की। ज्ञात हो कि फेडरेशन द्वारा प्रतिवर्ष कैलेंडर का प्रकाशन कराया जाता है।जिसमे शासकीय अवकाश के साथ ही ऐच्छिक अवकाश का भी उल्लेख रहता है। कैलेंडर में जनहित से संबंधित महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर भी दिया गया है।
इस अवसर पर बी. पी. शर्मा, आर.के.रिछारिया, अभिषेक शर्मा, सत्येंद्र देवांगन, संतोष कुमार वर्मा, लिलेश्वर देवांगन आदि उपस्थित रहे।